नेपाल में जहाज़ गिरने की लाईव वीडियो आई सामने,वीडियो बनाने वाले भी ज़िंदा जले

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें 4 यूपी के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद के रहने वाले थे। वहीं, एक अन्य यात्री भी यूपी का है।

हालांकि, वह किस जिले से है यह पता नहीं चल सका है। उसकी मौत की भी पुष्टि नहीं हुई है विमान में चार क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग थे। 68 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

गाजीपुर के जिन चार युवकों की हादसे में मौत हुई है। वह चारों बचपन से दोस्त थे। एक साथ 3 दिन पहले नेपाल घूमने गए थे। इनमें से एक युवक का नाम सोनू जयसवाल है। प्लेन क्रैश होने के चंद सेकंड पहले सोनू विमान के अंदर का सीन फेसबुक पर लाइव कर रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन में सब खुश हैं। मुस्कुरा रहे हैं। सोनू पहले खुद को और बाद में विमान में बैठे बाकी यात्रियों को दिखाते हैं। तब तक सबकुछ ठीक था।

अचानक से मरा… मरा…मरा की आवाज आने लगती हैं। चीख-पुकार मच जाती है… और फिर सिर्फ आग का गुबार नजर आता है। यानी तब हादसा हो चुका था। सोनू के परिवार ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने चारों युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन, नेपाल में भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।