BURNING NEWS RAJESH SHARMA
लोहड़ी ओर मागी पर छुट्टी के चलते पतंग बाज़ी खूब हुई हर तरफ़ भारी सख़्ती के बीच चाईना डोर खुल कर बिकी,इतना ही नहीं जहां कहीं भी छत पर पतंग उड़ाई गई वो चाईना डोर से ही उड़ाई गई,अगर प्रशासन चाईना डोर ख़रीदने वालो पर सख़्ती करता तो आज बेचने वाले खुद ही गिरफ़्तार हो जाते पर ऐसा हुआ नही। जालंधर के शेखा बाज़ार की बात करे तो दो भाइयों ने डिब्बे भर भरके चाईना डोर की सप्लाई की। बर्तन बाज़ार के साथ जो चाहे इन भाइयों से चाईना डोर ख़रीदकर पतंग उड़ाता रहा। पंतगो की दुकान खोलकर मोनू नाम के दुकानदार ने प्रशासन की जमकर धज्जियाँ उड़ाई है,लुधियाना में चाईना डोर के आतंक से एक बच्चे के 120 टाँके लगे। पर फिर प्रशासन इस तरफ़ अगर सख़्ती करता तो दुकानदार गिरफ़्तार होते ओर कई जानें तो बचती ही कई लोग घायल होने से भी बच जाते।