श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में 5 श्र्धालुओं ने लगवाया रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यूनिट

बर्निंग न्यूज (राजेश शर्मा)                                               

 जल है तो जीवन है जो लोग इस बात को समझते है वो कभी जल को व्यर्थ नही जाने देते। जल बचाने के लिए जहां सरकार भी समय-समय पर लोगों को इस संबंधी जागरूक करती है वही जल बचाने में अब विशव प्रसिद्ध श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर ने भी वर्षा जल सरांक्षण यूनिट लगवाकर लोगों को जल बचाने के लिए नया संदेश दिया है।
     पंजाब की सब से बड़ी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रवक्ता द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर में 5 श्र्धालुओं द्वारा  एक बड़ा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगवाने की सेवा की है। जिस से एक लाख वर्ग फ़ुट की छत  पर एक वर्ष में  होने वाली वर्षा का जल जो कि लगभग औसतन 45 लाख लीटर तक होता है , का जल सुरक्षित ढंग से धरती में चला जाएगा । जिसका लाभ सीवरेज पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा , और भूमिगत जल का स्तर बना रहेगा। पवित्र सरोवर का जल जब बदला जाएगा तब उसको भी इसी विधि से धरती के अंदर भेजने के बारे विचार किया जाएगा , जिस से लाखों लीटर पानी की बचत हो सकती है ,
जब तक धार्मिक अथवा आध्यात्मिक संस्थाए पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन कर प्रथम पंक्ति में नहीं आकर खड़ी होती तब तक कोई  सुखद परिणाम की कल्पना भी नहीं की जा सकती , विश्वप्रसिद्द श्री हरिमंदिर साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने वर्षा जल सरांक्षण यूनिट लगवा कर बाक़ी सभी धर्मों की धार्मिक व आध्यात्मिक संस्थाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है , ऐसी उदाहरण से शिक्षा लेकर पर्यावरण की रक्षा के प्रयास का अनुसरण अवश्य करना चाहिए