पंजाब में बेपरवाह लोगो को कैप्टन बोले 14 अप्रैल तक चलेगा कर्फ़्यू

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

पंजाब में कोरोना से तीसरी मौत हो गई है। मौत लुधियाना की महिला की हुई है जो पटियाला में असपताल में भरती थी।जिसके बाद कैप्टन सरकार ने कर्फ़्यू की मनयाद आगे बढ़ा दी है। पंजाब में लोग कर्फ़्यू को पहले ही कुछ नही समझ रहे थे लोग बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे है ना उन्हें पु्लस का डर है ओर ना ही प्रशासन का। पंजाब में बेपरवाह लोग खुद की जान भी जोखिम में डाल रहे है ओर दूसरों की भी। जालंधर के राजनीतिक लोग अपनी वोटे पक्की करने के लिए लोगो की जान के दुश्मन बन बैठे है। किसी को क़ानून की परवाह नही। हर कोई सिफ़ारिश पर अपने कार्ड बनवाकर सड़कों पर निकला हुआ है।