1888 से चल रहा केस,2019 में सुबह आएगा राम मंदिर पर फ़ैसला

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

अयोध्या में राम मंदिर पर सुबह फैसला सुनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों ने से फ़ैसला सुनाना है। 1885 में अयोध्या में राम मंदिर को लेकर केस दायर किया गया था जिसके बाद अब क़रीब 134 सालों के बाद अब इस केस का फ़ैसला आना बाक़ी है। अयोध्या में प्रभू राम जी की पूजा करने का केस 1885 में दायर किया गया था जो अब केस आगे चलता गया ओर अब सुबह 10:30 बजें अयोध्या में राम मंदिर पर फ़ैसला आएगा। हिन्दू समाज में ख़ुशी की भी लहर है क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि फ़ैसला राम मंदिर बनने के पक्ष में ही आएगा।