जालंधर के DCP जगमोहन सिंह के खिलाफ होगी कारवाई

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

प्रदर्शन कर रही युवा लड़कियों को अपने हाथों से पकड़कर धक्के मारने ओर उन पर लाठीचार्ज करने वाले जालंधर के डीसीपी जगमोहन सिंह के खिलाफ बढ़ी कारवाई होने जा रही है।

3 दिनों से विद्यार्थी कांस्टेबल की भर्ती के विरोध में पीएपी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे जिन पर आज पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया है। प्रदर्शनकारी कमलजीत कौर ने कहा कि आज उन्हें पुलिस ने मीटिंग के लिए अपने पास बुलाया था और उन्होंने कहा कि मीटिंग होगी पर यहां से धरना नहीं उठाया जाएगा जिस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिसमें कई साथियों को चोटे आई है और दो गंभीर जख्मी हैं। पुलिस द्वारा किये गए इस लाठीचार्ज के बारे में जब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलायों पर अत्याचार यह हमारी कांग्रस सरकार नहीं है। जिस भी अधिकारी ने महिलाओं के साथ मारपीट की है उस पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री चन्नी से बात की जाएगी। आगे अलका लांबा ने विवादित बयान देते हुए कहा पंजाब में जो भी धरने प्रदर्शन हो रहे हैं वह चुनावी समें में अधिक बढ़ गए हैं जो कहीं न कहीं राजनीति की भेंट चढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए लाम्बा ने कहा कि दिल्ली में इनकी सरकार है वहां तो महिलाओं को हजार पर महीना नहीं दिया जा रहा पर पंजाब में सिर्फ चुनाव होने की वजह से यह बिना मतलब के ऐलान किए जा रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की जॉइनिंग पर बोलते हुए लांबा ने कहा कि हाईकमान ने बड़ी सोच समझकर यह फैसला लिया है। पंजाब के ज्यादातर लोग मूसेवाले के प्रशंसक हैं, अगर सभी मूसेवाले के गाने सुन सकते हैं तो अब लोगों को फैसला करने दीजिए, लोग उनके साथ जरूर देंगे।