कोरोना के बाद आई अमिकरोम बीमारी से इतना डर नहीं जितना डराया गया,वैज्ञानिक

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

ओमिकरोम बीमारी से उतना डर नहीं जितना डर ब्रिटेन ने पैदा किया है। ओमिकरोम वायरस के बारे में बढ़े बढ़े दावे किए जा रहे है कि ये वायरस कोरोन से भी ख़तरनाक है जबकि इन बातों को सिरे से वैज्ञानिक ने ख़ारिज किया है। ओमिकरोम वायरस को ढूँढने वाली वैज्ञानिक ने कहा कि ब्रिटेन बिना वजह लोगों को डरा रहा है। मेडिकल एसोसिएशन की डाक्टर एंजलीन ने कहा कि ओमिकरोम बीमारी में कोई जानी नुक़सान नहीं है बल्कि मामूली बुख़ार के कारण मामूली थकावट महसूस होती है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन पूरी दुनिया को बिना वजह डरा है।