सरकार से नाराज़ कच्चे अध्यापक आज से नहीं पढ़ाएँगे स्कूलों में बच्चे

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

सरकार से पिछले लंबे समय से नाराज़ चल रहे पंजाब भर के कच्चे अध्यापक आज से अनिश्चितकालीन स्कूल छोड़ हड़ताल पर जाने वाले है। सरकार की तरफ़ से 8393 टीचरों को पक्का करने का नोटिफिकेशन पूर्व सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने किया था जो 21 नवंबर को उनका पेपर लेकर उन्हें विभाग में पक्का करना था कि पेपर की तारीख़ सामने आने से पहले ही सरकार ने उसे एक सप्ताह ओर आगे बढ़ा दिया। जिससे नाराज़ होकर कच्चे अध्यापक यूनियन ने आज ऐलान किया कि कोई भी अध्यापक आज से स्कूलों में नहीं जाएगा। ओर जालंधर में शिक्षा मंत्री रूपर्ट सिंह की कोठी के बाहर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरने पर बैठेंगे। अध्यापक यूनियन के प्रधान अजमेर ओलख व नेता अनुभव गुप्ता  ने कहा कि सरकार हर जगह जाकर बढ़ी बढ़ी ग्रांटें बाँट रही है पर अध्यापको को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं?