BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
सरकार की ज़मीन को करोड़ों रुपए बेचने का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। शहर के जालंधर नकोदर रोड पर स्थित खालसा स्कूल की ट्रस्ट ने इतना घपला किया कि खुद तो करोड़ो के मालिक बन गए पर सरकार की आँखों में धूल झोंक दी। चार दुकानों को करोड़ों रुपए में ख़रीद फ़रोख़्त करके अपनी जेबें गर्म कर ली कईयो को नोटिस निकाल दिए। इससे पहले भी सरकार की ज़मीन के ग़लत दस्तावेज़ों के आधार पर 100 मरला ज़मीन किसी को रजिस्ट्री करवा दी। जो अब उस ज़मीन पर अपना हक़ जमाकर बैठा है। खालसा स्कूल की दुकानों की शिकायत करने वालों को धमकाया जा रहा है ओर प्रशासन कारवाई के नाम पर मात्र दिन बिताए जा रहा है। पुलिस के जिस अधिकारी ने खालसा स्कूल के खिलाफ हुई शिकायत को मिली भुगत करके बंद किया उसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत डी जी पी को दी गई है क्योंकि शिकायतकर्ताओं के बयान तक नहीं लिए गए। वहीं अब इस मामले में स्कूल की बनी सोसाइटी के खिलाफ नगर निगम ई डी व इंकमटेकस विभाग को लिखित शिकायतें भेजी गई है। एक टिंबर स्टोर मालिक ओर दूसरे हैंडटूल होलसेल की दुकान वाले स्कूल की सोसाइटी की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों का चूना लगा वहीं इन लोगों ने मोटी कमाई कर ली है। यही नहीं सोसाइटी में ऐसे लोग भी सदस्य बनाए गए हैं जिन पर पहले कई मुक़दमे दर्ज है। जो आने वाले दिनों में शहर में भू माफिया की काली करतूतों से भी अब पर्दा उठेगा।