VASAL अस्पताल के डाक्टर पंकज त्रिवेदी पर मामला दर्ज,फ़रार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

कई अस्पतालों में अपनी क़िस्मत आज़माने के बाद अंत में सर्वोदय अस्पताल में पार्टनरशिप करके करोड़ों की ठगी करने वाले जालंधर के नामी डाक्टर सपाईन सर्जन पंकज त्रिवेदी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पंकज त्रिवेदी अब वासल अस्पताल में काम कर रहे हैं।

बीएसएफ चौक के नज़दीक सर्वोदय अस्पताल हमेशा विवादों में ही रहता आया है । वही के डॉ. पंकज त्रिवेदी सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज हो गया है ।
बीएसएफ चौक से बस स्टैंड की ओर जाती सड़क पर स्तिथ Sarvodya hospital के विवादित डॉ. पंकज त्रिवेदी अहित 3 लोगों पर संगीन धाराओं अधीन मामला दर्ज किया गया है। इसमें मरीजो से किए गए फ्रॉड पर जंक्सन उपरांत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार FIR में डॉ. पंकज त्रिवेदी के अतिरिक्त हरजीत कौर उर्फ रूबी तथा साहिल भी नामजद है जिन पर IPC की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 तथा 120-बी अधीन दर्ज है।

जीटी रोड पर स्थित सर्वोदया अस्पताल के पार्टनर डाक्टर पंकज त्रिवेदी सहित स्टाफ नर्स हरजीत कौर उर्फ रूबी तथा कलर्क साहिल के खिलाफ सर्वोदय अस्पताल के अन्य पार्टनरस डाक्टर राजेश अग्रवाल, डाक्टर कपिल गुप्ता, राजिंद्र प्रसाद गोयल, डाक्टर संजय मित्तल, डाक्टर अनवर अब्राहिम, डाक्टर वीके वासुदेव, सोनल अग्रवाल, डा, नरेश मित्तल की शिकायत पर थाना बारादरी में पर्चा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी अनुसार सर्वोदया अस्पताल के पार्टनर डाक्टर राजेश अग्रवाल तथा डाक्टर पंकज त्रिवेदी के बीच पिछले साल अस्पताल के अकांऊट को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद कई बार हाथापाई की नौबत तक आ गई थी। डाक्टर राजेश अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि डाक्टर पंकज त्रिवेदी अस्पताल मेंं दाखिल मरीजों का इलाज के जो पैसे मिलते थे उसका गबन कर रहे थे जिसकी कई जाली रसीदोंं तथा अकांऊट डिटेल से खुलासा हुआ था मगर डाक्टर पंकज त्रिवेदी शुरु से ही इन आरोपों को नकारते रहे। मामला बढऩे के बाद डाक्टर पंकज त्रिवेदी के खिलाफ सर्वोदय अस्पताल के अन्य पार्टनरस ने थाना बारादरी में पिछले साल लिखिती शिकायत दी जिसकी लंबी जांच होने के बाद थाना बारादरी की पुलिस ने डाक्टर पंकज त्रिवेदी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर अस्पताल की स्टाफ नर्स हरजीत कौर उर्फ रूबी तथा साहिल के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। इस शिकायत में डाक्टर राजेश अग्रवाल, डाक्टर कपिल गुप्ता, राजिंद्र प्रसाद गोयल, डाक्टर संजय मित्तल , डाक्टर अनवर अब्राहिम, डाक्टर वीके वासुदेव, सोनल अग्रवाल, डा, नरेश मित्तल ने आरोप लगाए कि उनके पास कई ऐसे सबूत हैं जिससे साबित हो रहा है कि अस्पताल में दाखिल हुए कई मरीजों का डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने इलाज किया जिसका बिल लाखों में हैं। एफआईआर के अनुसार जो रसीदें मिली हैं उस हिसाब से यह गबन मार्च 2020 में 19 लाख 85 हजार, अप्रैल 28 लाख 11, 800 मई 12 लाख 64,120 हजार, मई 17 लाख 65 हजार का सामने आया है जोकि करीब 91 लाख के करीब है। बातचीत दौरान सर्वोदय अस्पताल के डक्टरों ने कहा कि उनके पास कई ऐसे तथ्य हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि यह घोटाला न सिर्फ 2020 में ही हुआ बल्कि जब यह अस्पताल बन रहा था उस दौरान भी कई बड़े बिल बिना जांच पड़ताल के क्लियर करवाए गए जिसकी भी अब जांच करवाई जाएगी।

उनका कहना है कि डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने करोड़ों का हेरफेर किया है। थाना बारादरी के एसएचओ रविंदर गौरी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में डाक्टर पंकज त्रिवेदी से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनका मोबाईल स्विच ऑफ था।