ये” क्या अब थानों से तस्करों को गांजा बेचने का हो रहा खेल, पुलिस की ऑडियो से खुली पोल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

नशा तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस ही अब नशा तस्करों को नशा सप्लाई करने में कारगर सिद्ध हो रही है। हाल ही में थाना प्रभारी की एक ऐसी आडियो वायरल हुई जिसमें पुलिस वाले ही नशा तस्करों को थाने में पकड़ा नशा आगे बेच रहे है। आडियो वायरल होने से जहां पुलिस का अक्स ख़राब होता है वही ये भी साफ़ हो गया है कि पुलिस के बिना नशा तस्कर ज़ीरो है।

उत्तर प्रदेश/बागपत* जनपद में थानों से तस्करों को गांजा

बेचने का खेल जारी है। सिंघावली अहीर थाने के पुलिसकर्मी व महिला तस्कर के बीच गांजा खरीदने व बेचने की इस समय सोसल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रही है। यह मामला सामने आने पर अन्य थानों में तस्करों से पकड़ा गया गांजा व अन्य मादक पदार्थ की जांच कराने की तैयारी है। तस्करों से पकड़ा गांजा व अन्य मादक पदार्थों को मुकदमा दर्ज करने के बाद मालखाने में रखा जाता है। इन्हें दोबारा बेचने का खेल चल रहा है। यह मामला पुलिस अधिकारियों के सामने भी आया है। सिंघावली अहीर थाने के एक पुलिसकर्मी व डौला गांव की महिला तस्कर के बीच बातचीत की ऑडियो लीक हुई तो थानों से मादक पदार्थ बेचने के खेल का पता चला। इसके बाद रविवार को मालखाने का गांजा तुलवाया गया। उसके पूरा होने का दावा किया जा रहा है। डौला गांव की एक महिला तस्कर व पुलिसकर्मी में बातचीत का ऑडियो सामने आया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि इस समय सख्ती चल रही है और तेरा नाम भी लिया जा रहा है कि वह गांजा बेचती है। यदि ऐसा है तो बता कहां बेचेगी। डौला में किसी को मत बेचना, तू बागपत में बेचना। कभी तू मुझे भी फंसवा दे। सात के रेट में मिलेगा और दो की जगह तीन किलो मिलेगा, क्योंकि मुझे भी रुपये की जरूरत है। इसके बाद सप्लाई की बात तय होती है तो पुलिस कर्मी कहता है कि इंस्पेक्टर साहब बागपत गए हैं, कभी वह रास्ते में मिल जाएं। इसलिए शाम को जब वह निकलेंगे तो मौका देखकर फोन कर दूंगा और तू आकर ले जाना। वही सोसल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया। जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।