BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
अक्सर लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले जालंधर के NHS HOSPITAL के द्वारा फ़्री ANGIOGRAPHY सुविधा का पंजाब भर के मरीज़ों ने लाभ उठाया है।
मरीज़ों के द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाने के बाद भारी ख़ुशी का इज़हार भी किया गया। पंजाब भर से क़रीब 79 मरीज़ों ने इस सुविधा का लाभ उठाने के बाद ख़ुद को स्वास्थ्य बताया है। आज अस्पताल में हुई प्रेस वार्ता में जहां डाक्टरों ने अपने अस्पताल के द्वारा उठाए गए सराहनीय क़दम बताए वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज़ों ने भी डाक्टरों की कार्यशैली को सही बताया। कई मरीज़ों ने तो यहाँ तक कहा कि अस्पताल के डाक्टरों ने उन्हें जीवन दान बकशा है। डाक्टर शुभांग अग्रवाल,डा संदीप गोयल व डा: नवीन चितकारा ने कहा कि मरीज़ों के लिए ये सुविधा रौटरी क्लब की सहायता से लगातार चलेगी। आने वाले दिनों में मरीज़ों को तंदुरुस्त करने के लिए ओर भी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर कमल दीप बंसल ने बताया कि ये प्रॉजेक्ट लोगों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद साबित हो रहा है और दूर दूर से लोग एंजियोग्राफी कराने के लिए आ रहे हैं
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल, डॉक्टर संदीप गोयल व डॉक्टर नवीन चित्रकारा ने बताया के अब तक 79 मरीज़ एंजियोग्राफी मुफ़्त करवा चुके हैं वह 16 मरीज़ों की एंजियोप्लास्टी रियायती दरों पर की जा चुकी है