BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर फ़ंडिंग का खेल खेलने वाले साईं ओवरसीज़ पर आज दिन चढ़ते ही जम्मू पुलिस ओर आई टी विभाग ने छापामारी की है। जिसमें उनके स्टाफ़ को हिरासत में लिया गया है। कंपनी में काम करने वाले लड़के लड़कियों ने पुलिस को आफ़िस के ताले की चाबियाँ तक नहीं दी तो पुलिस ने आफ़िस के ताले कटवाकर अंदर से सारे काग़ज़ात क़ब्ज़े में ले लिए है। साईं ओवरसीज़ का मालिक बरजिंदर पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि बरजिंदर छापेमारी की सूचना से पहले ही विदेश फ़रार हो गया। जो पुलिस की छापामारी के बाद से फ़रार है। जिसको जम्मू की पुलिस जाँच में शामिल करने जा रही है। वहीं ये भी साफ़ है कि फ़ंडिंग के साथ पुलिस विभाग के पास ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसमें कई लोग इंनलीगल तरीक़े से विदेश गए। चर्चा ये भी है कि टिफ़िन बम मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद इस ट्रैवल एजेंट के तार जुड़ते नज़र आए है। जिसके आधार पर इस आफ़िस में छापामारी हुई। साईं ओवरसीज़ के स्टाफ़ से देर शाम तक पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में रखा गया है। गुरमुख को हिरासत में लेने के बाद जालंधर के एक ओर ट्रैवल एजेंट जो कि यूक्रेन में बच्चे भेज रहा है का नाम भी सामने आया है जिस पर भी जम्मू पुलिस जल्द कार्रवाई करने जा रही है।