ट्रैफिक समस्या से परेशान जालंधर निवासियों को परेशान करेगी ये खबर

बर्निंग न्यूज़ (राजेश शर्मा): जालंधर मे पहले से ही 10 साल की देरी से बने पी.ए.पी फ़्लाई ओवर का काम पूरा होने के बाद फिर से रूकना अब जालंधर निवासियों के लिए और परेशानी बनेगा। पी.ए.पी फ़्लाइओवर शुरू होने के बाद एक्सीडेंट्स ज़ोन बनने के कारण उसका एक हिस्सा बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब उसकी शिकायत अब जालंधर से कांग्रेस के आर टी आई सेल के वाईस चेयरमैन संजय सहगल ने नितिन गडकरी को की है  व पुल बनाने वाली कंपनी के जिम्मेवार अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। 

अमृतसर से दिल्ली व् जम्मू कश्मीर से दिल्ली जाने वाले लोगों को जालंधर में मिल रहे ट्रेफिक से अभी कुछ देर और झूझना पड़ेगा। इसके पीछे कारण है सिक्स लेन का काम कर रही कंपनी के अधिकारीयों की गलती | आपको बता दे की जालंधर के पी ए पी चौक पर 2006 में एक पुल बनाने का उद्घाटन किया गया और 30 महीनो में इसे पूरा करना था लेकिन 13 साल बाद जब इस पुल का उद्घाटन किया तो जालंधर के डिप्टी कमिश्नर व् जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने दौरा किया तो उन्होंने एक तरफ का ट्रेफिक बंद कर पुल को बंद कर दिया | पुल बंद करने के पीछे कारण पुल की बनावट है | पुल पर जब लुधियाना व दिल्ली से आने वाला ट्रेफिक जब पुल से नीचे उतरता है उसी के पास जालंधर से आने वाला ट्रेफिक मर्ज हो रहा था | जिस से दुर्घटना होने की आशंका ज्यादा थी |

इसी को देखते हुए पुल बनाने वाली कंपनी ने प्रशाशन के सामने पुल को बंद कर दिया | जिसकी पुष्टि जालंधर ट्रेफिक पुलिस ने भी की है ।

इस सब के बाद कांग्रेस के आर टी आई सेल के वाईस चेयरमैन संजय सहगल ने इसकी शिकायत नितिन गडकरी जो देश के सड़क  परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री है को कर दी और इसकी एक एक कापी जालंधर के पुलिस कमिश्नर व् डिप्टी कमिश्नर को भी कर दी | सहगल ने अपनी शिकायत में पुल बनाने वाली कंपनी व् एन एच वन के अधिकारीयों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है |