जालंधर (राजेश शर्मा)-
तहसील कांप्लेक्स में उस समय हंगामा हो गया जब शिव सेना के एक नेता के मकान की रजिस्टरी करवाने की एवज में उनसे 10 हजार रूपए रिशवत मांगी गई। नेता ने तहसील कांप्लेक्स में हंगामा कर आरोप लगाया कि उनकी रजिस्ट्री को पहले मना कर दिया गया कि उनके पास एन.ओ.सी नही है पर बाद में जब एक एजेंट को बीच में डाला तो 10 हजार रूपए रजिस्ट्री करवाने की बात सिरे चढ़ गई। जिस बात को लेकर कांप्लेतक्स में हंगामा हो गया। वही देखने वाली बात है कि तहसील कांप्लेक्स कथित एजेंटों से भरा पड़ा है जो बाहर से रजिस्ट्री करवाने वालों को घेर कर अन्दर ले जाते है। हंगामे के बाद बीच में उच्चधिकािरयों ने मौके पर मामले को सुलझा दिया।