BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे पंजाबी गायक गुरदास मान के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। जहां पिछले कई दिनों से सिख संगठनों ने धरना लगा गुरदास मान पर मामला दर्ज कर दिया हैं।
मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत जालंधर में FIR दर्ज कर ली गई है। गुरदास मान ने डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर के मेले में लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। जिसे सिख संगठनों ने गुरु का अपमान बताया। पुलिस ने सिख संगठन के नेता परमजीत सिंह अकाली के बयान पर थाना नकोदर में केस दर्ज किया है। गुरदास मान डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर ट्रस्ट के चेयरमैन भी हैं। केस दर्ज होने के बाद सिख संगठनों ने जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे से जाम हटा दिया है। हालांकि अब उन्होंने मुंबई में रह रहे गुरदास मान को गिरफ्तार करने की मांग की है।
4 दिन से चल रहा था प्रदर्शन
पंजाबी गायक गुरदास मान के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए सिख संगठनों का 4 दिन से प्रदर्शन चल रहा था। कुछ सिख संगठन नकोदर में प्रदर्शन कर रहे थे तो कुछ जालंधर रूरल पुलिस के SSP के आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उनका दिन-रात लगातार धरना चल रहा था। इसके बावजूद पुलिस अभी तक गुरदास मान की स्पीच की जांच की बात कह रही थी। इसे देखते हुए सिख संगठन भड़क उठे। वो सभी इकट्ठा होकर जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे पर रामा मंडी के पास पहुंच गए और वहां जाम लगा दिया।