SILVER HIGHTS फ़्लैट में नाजायज निर्माण की शिकायत करनी पड़ी थी लांबा को भारी

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में कुछ दिनो से चल रहे SILVER HIGHTS फ़्लैट में चुनावों के मुद्दे में लांबा पर आरोप लगाने व उनको बदनाम करने का असल सच सामने आया है। लांबा सिल्वर हाईट्स फ़्लैट में पिछले पाँच सालो से सोसाइटी के मेंबर थे जो चुनावों में भी लगातार हिस्सा ले रहे थे। चुनावों में पुरानी कमेटी को पहले भी पता था कि लांबा अपनी सास के फ़्लैट में रहते हैं।

पर तब उनको चुनावों में बिना रोक हिस्सा लेने दिया गया। पर अब अचानक दिनेश लांबा को इसी बात का कारण फ़्लैट खुद के नाम ना होने का बता आगामी चुनावो में लड़ने का विरोध किया गया। पुरानी चुनावों की कमेटी ने लांबा से सारे दस्तावेज देखकर उन्हें चुनाव में हिस्सा देने के लिए अप्रूव्ड किया था। जबकि उक्त फ़्लैट उनकी पत्नी सोनिया लांबा के नाम पर है।

     फ़्लैटो के हो रहे नाजायज निर्माण की शिकायत देने पर हुआ विरोध:दिनेश लांबा

दूसरी तरफ़ दिनेश लांबा से उनके हो रहे विरोध का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वो पिछले पाँच सालो से सोसाइटी के चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं ओर तब भी वो इसी फ़्लैट में रहे थे । पर तब उनको चुनावों में हिस्सा लेने के लिए कभी नहीं रोका गया। पर अब जब उन्होंने सिल्वर हाईट्स फ़्लैटों में कुछ लोगों के द्वारा फ़्लैट का ग़लत निर्माण करने जिनमें गुलशन कुमार के फ़्लैट नंबर B7  व अरिंदर चड्डा के फ़्लैट नंबर C 6 की शिकायत दी गई तो उनका विरोध होना शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि जिस फ़्लैट का हवाला बता उन्हें चुनावों में ना लड़ने की बात की जा रही है वो जब पहले चुनाव लड़े थे तब भी वो इसी फ़्लैट में ही रहते थे। उन्होंने कहा कि फ़्लैटों के हो रहे ग़लत निर्माण के ख़िलाफ़ उनकी जंग जारी रहेगी।