BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में पंजाब रोडवेज वर्कशॉप में बड़ा
हादसा हुआ जब कमाने बदलते वक्त जैक फिसल गया और बस के नीचे दबकर ट्रेनिंग कर रहे मैकेनिक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बस की कमानियाँ बदलते वक्त अचानक जैक फिसल गया। जिससे काम कर रहे नूरपुर चठा का रहने वाला करण दीप सिंह बस के नीचे दब गया उसकी तेज चीख निकल गई और वह बेसुध हो गया उसके बाद साथी कर्मचारी उसे उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पिता जसवंत सिंह के मुताबिक करण दीप जहां 1 साल की ट्रेन पर आया था उसकी करीब से महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी थी जिसमें हादसा हुआ उस वक्त रोडवेज का कोई सीनियर कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था सब कुछ ट्रेनिंग पर आए युवकों के भरोसे छोड़ दिया गया था रोडवेज के जैन व अन्य सामान काफी पुराने हो चुके हैं जिस कारण यह हादसा हुआ । दूसरी और मौके पर पहुंची पुलिस की और से मृतक के परिजनों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है हालांकि रोडवेज अफसरों का कहना है कि मौके पर और भी युवक काम कर रहे थे अचानक ही यह हादसा हो गया । रोडवेज ने भी अपने स्तर पर भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।
बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि दो लड़के इस वर्कशॉप में बस की रिपेयर कर रहे थे कि अचानक बस के नीचे लगा जैक स्लिप कर गया और एक लड़के को गंभीर चोटें आई हैं और दूसरा जो करनदीप है उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई । फिलहाल वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा और अगर वर्कशॉप में किसी तरह की कोई कोताही पाई गई तो उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया ।