BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
IPS रवि कुमार ने जालंधर देहात में बतौर एस.पी. मुख्यालय चार्ज संभाल लिया है। आई.पी.एस. रवि कुमार इससे पहले ए.एस.पी. जिला रोपड़ में तैनात रहे। बीते दिन हुए तबादलों में सरकार द्वारा उन्हे पदौन्नत कर एस.पी. बनाया गया। रवि कुमार के एस पाल हैड क्वार्टर तैनात होने के बाद एस पी हैडकवारटर रविंद्र पाल सिंह संधू को भी पदोन्नति कर दिया गया है।
संधू को SP PBI (pb bureau of investigation ) जालंधर देहात नियुक्त किया गया है। इस मौके पर एस एस पी देहाती नवजोत सिंह माहल ने बताया कि रविंद्र पाल संधू के पदोन्नति होने व कवि कुमार के आने से जालंधर जिले में अपराध पर पुलिस की पकड़ ओर मज़बूत होगी।
जालंधर देहात में आई.पी.एस. रवि कुमार की बतौर एस.पी. मुख्यालय पहली पोस्टिंग है। 2016 बैच के आई.पी.एस. रवि कुमार ने विशेष बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा क्राईम फ्री प्रशासन के लिए जरूरी है कि पुलिस और पब्लिक के बीच परस्पर सहयोग हो। पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध होने चाहिए। एकजुटता और सहयोग से ही अपराध को रोका जा सकता है।
एस.पी. रवि कुमार का कहना है कि उनका लक्ष्य यही रहेगा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ हो तथा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास। आई.पी.एस. रवि कुमार ने बताया कि जालंधर में उनकी पहली पोस्टिंग है। यहां के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सहयोग से काम करेंगे।
जालंधर में कई सालो से अपनी पहचान बना चुके देहात पुलिस में तैनात एस.पी हेड क्वार्टर रविनदर पाल सिंह संधू की जगह नौजवान एस.पी रैंक के अधिकारी रवि कुमार को लगाया गया है। रवि कुमार 2016 बैच के अधिकारी है जो रोपड में तैनात थे।