जेल में WHATSAPP से विदेशी नंबर चलाकर करते थे पंजाब में हैरोईन सप्लाई

BURNING NEWS Rajesh Sharma

जालन्धर के सीआईए स्टाफ देहाती की पुलिस ने

एक हेरोइन तस्कर को गिरफ़्तार किया है ।इसके पास से 1 किलो हेरोइन और 4 पिस्तौलें बरामद हुई हैं । इसके बाक़ी  साथी जेल में बंद हैं जिन्होंने इसे इस काम में साथ दिया था। पकड़ा गया तस्कर ये पाकिस्तान  से हेरोइन लाकर पंजाब में बेच रहा था ।

जालन्धर की देहाती पुलिस के सीआईए स्टाफ़ की पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई।  सूचना पर काम करते हुए उन्होंने अलावलपुर के पास एक हेरोइन तस्कर को गिरफ़्तार किया । ये तस्कर जेल से चल रहे हेरोइन तस्करी गैंग से जुड़ा हुआ था।  इस से 1 किलो हेरोइन के साथ 4 पिस्तौल भी बरामद किए गए । गिरफ़्तार वयक्ति का नाम लक्षमण सिंह है ।

सीआईए स्टाफ़ के इंचार्ज जरनैल सिंहः के अनुसार ये उक्त तस्कर  जेल में बंद 2 लोगों से जुड़ा हुआ था । कोई काम धंधा ना होने की वजह से उनकी बातों में आकर नशे के धंधे से जुड़ गया।  इसके जेल में बंद साथियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेंगे कि ये हेरोइन और पिस्तौल मंगवाने का क्या तरीका था और कौन कौन लोग इस से जुड़े थे ।