BURNING NEWS ✍️ RAJESH SHARMA
उत्तर प्रदेश के बहराइच की रहने वाली 15 साल की लड़की ने बताया कि वह अपने माता-पिता व 14 साल की बहन के साथ न्यू गीन माडल टाउन में रहती है।
पिता चाय की रेहड़ी लगाता है जबकि उसकी मां आशा देवी न्यू ग्रीन मॉडल टाउन के मकान नंबर 179 में रहने वाले खाद कारोबारी अनिल कुमार उर्फ हैप्पी के घर दो महीने काम किया था। उसकी मां ने खाद कारोबारी से दो महीने के 8 हजार रुपए लेने थे, इसलिए उसने काम पर जाना बंद कर दिया।
दोनों लड़कियां कारोबारी के घर में किए काम के 8 हजार रुपए मांगने गईं तो जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में खाद कारोबारी बाप-बेटे ने नाबालिग बहनों को गली में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। बाप-बेटे की यह गुंडागर्दी किसी को पता न चलती, अगर वहां CCTV कैमरे की फुटेज सार्वजनिक न होती। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा भी हुए लेकिन तमाशबीन बनकर खड़े रहे। मारपीट की घटना 3 मार्च को हुई थी लेकिन अब उसकी CCTV फुटेज बाहर आई तो पुलिस ने आरोपी खाद कारोबारी बाप-बेटे के खिलाफ थाना डिवीजन 7 में केस दर्ज कर लिया है।
वही इस मामले में एसीपी मॉडल टाउन हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि अनिल कुमार वासी ग्रीन मॉडल टाउन ने दोनों लड़कियों को बातचीत करने के लिए 8:00 बजे के करीब घर में बुलाया था । लेकिन वहां उनके बीच कहासुनी हो गई और अनिल कुमार और उसके बेटे ऋषि ने दोनों लड़कियों से गली में मारपीट करना शुरूूू कर दिया और जिसकी सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जो किसी ने वायरल कर दी ओर हमारे पास किसी की भी कोई शिकायत नही आई है । 2 दिन पहले ही हमारे ध्यान में यह मामला आया है । फिलहाल 9 तारीख को थाना नंबर 7 मॉडल टाउन मेंआईपीएस की धारा 34, 354, 323, 506 के के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है