BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जाली दस्तावेज लगाकर लग्जरी गाड़ियां फाइनांस करवाने और फिर धोखे से बेचने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है।जालंधर के सी आई ए स्टाफ़ के प्रभारी हरमिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि जालंधर में कारों के बढ़े शोरूम में काम करने वाले युवक बाहरी लोगों से मिलीभगत करके नक़ली काग़ज़ात बनाकर लग्ज़री गाड़ियों को शोरूम से बिकरवाते थे। बाद में ख़रीदार फ़रार हो जाता था। ओर वहीं गाड़ियाँ फिर आगे लोगों को बेचते थे। पुलिस ने इस मामले में जालंधर के लग्ज़री गाड़ियों के शोरूम वाले युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके नामों का खुलासा जल्द किया जाएगा । फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियो की पहचान नंगल शामा दशमेश नगर के कमल गिल, टॉवर एनक्लेव फेस-2 के जश्नदीप सिंह उर्फ जश्न, अमृतसर के मुनीष, बस्ती दानिशमंदा के रोहित कत्याल व जगवीर सिंह, एमपी इंदौर के सौरव, गुरदासपुर के हरगोबिंदपुरा के गुरप्रीत उर्फ गोपी और गोपी के रूप में करके इनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। इनके कई साथी शहर के कारों के शोरूम में ग़लत कामों को अंजाम देकर कंपनी को करोड़ों का चूना लगा चुके है। गौर हो कि आरोपी अप्लाइड-फॉर (एएफ) नंबर की गाड़ी कैश बेच मोटा पैसा कमा चुके है।
CIA प्रभारी हरमिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों ने पंजाब के अलग-अलग एरिया में एक-दूसरे की सहायता से जाली अाधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनवाकर कई जगह पर अलग-अलग बैंकों से लग्जरी गाड़ियां और दोपहिया वाहन फाइनांस करवाए। इसके बाद उस व्यक्ति को ढूंढते, जिसे इस बारे में कोई जानकारी न हो। उसे बातों में लेकर पैसे कैश लेकर गाड़ियां बेच देते। इसके बाद जितने पैसे कमाते, उसे आपस में बराबर बांट लेते।
फिर रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपियों का एक साथी जश्नदीप सिंह उर्फ जश्न वासी टॉवर एनक्लेव सफेद रंग की क्रेटा (पीबी-08-एएफ) धोखे से किसी ग्राहक को बेचने पीपीआर मॉल के पास देर रात आया है। थाना-7 और सीआईए की जाइंट टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी हुई या नहीं, इस बारे में पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। जबकि थाना-7 में सीआईए की टीम ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े 3 बजे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले में जल्द कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी।