पंजाब पुलिस का असली चेहरा: 822 पुलिस मुलाजिमों पर दर्ज हैं एफआईआर

BURNING NEWS  (Rajesh Sharma)

पंजाब पुलिस की बिगड़ती छवि आने वाले समय में ओर बिगड़ रही है। लगातार पंजाब पुलिस रेल मुलाजिमों पर जहा नशीले तस्करी ओर करपशन कूल शिकायतें आ रही हाल वही कुछ हैरान करने वाले डाटे भी सामने आ रहे है। पंजाब पुलिस में कार्य कर रहे 822 पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और वे नौकरी कर रहे हैं। इनमें 30 से अधिक इंस्पेक्टर व एसआई तथा 170 से अधिक एएसआई हैं। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने यह जानकारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी। पंजाब पुलिस से बर्खास्त मोगा निवासी सुरजीत सिंह एक अपने खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी। उसने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के चलते मोगा के एसएसपी ने उसे नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए, जबकि आईजी फिरोजपुर रेंज ने उसे बहाल कर दिया था। इसके बावजूद उसे बर्खास्त कर दिया गया। याची ने हाईकोर्ट को बताया था कि पुलिस में ऐसे कई अधिकारी हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं और फिर भी वे सेवा में हैं। ऐसे में उसे बर्खास्त किया जाना पूरी तरह से भेदभावपूर्ण है। याची ने कहा कि यदि अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी एफआईआर दर्ज होने के बावजूद सेवा में रह सकते हैं तो उसके साथ इस तरह का भेदभाव करना उसके सांविधानिक अधिकारों का हनन है। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से ऐसे सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों की जानकारी मांगी थी जो अभी सेवा में हैं और उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही यह बताने को भी कहा गया था कि वह इस समय कहां तैनात हैं, उनके खिलाफ किस तरह के मामले दर्ज हैं और अब उनका स्टेटस क्या है।