BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर (राजेश शर्मा)
नगर निगम मे ऊंची पद पर बैठे सीनियर सत्ताधारी नेता द्वारा अपनी ही सरकार को सेंध मारकर सरकारी खजाने भरने की जगह अपनी जेबें गरम करने में लगे हुए हैं पता चला है कि बस्ती क्षेत्र में समीप करतार नगर के अंतर्गत पढ़ते इलाके में एक अवैध कॉलोनी जंग पदर पर तैयार की जा रही है जिसके अंदर सरकारी खजाने से सीवरेज पाइप लाइन डाली जा रही है अवैध तरीके से मिट्टी की सड़कें बनाई जा रही है और यह भी पता चला है कि इस कलोनी की सड़कें भी सरकारी पैसे से तैयार की जा रही है इतना ही नहीं यहां पर बनती फीस पर भी अपनी ही जेबें गर्म की जा रही है यहां पर प्लाट ₹4लाख मरले के हिसाब से बेचे जा रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है की इस कॉलोनी का रास्ता कहीं से भी नहीं निकाला गया जो रास्ता था। वह भी बर्निंग नयूज की खबर के बाद बंद कर दिया गया है परंतु पता चला है कि इसका रास्ता एक मकान तोड़ कर निकाला जाएगा दिन-रात यहां सड़कें बनाने का काम चल रहा है और कोई भी अधिकारी इस कॉलोनी की ओर रुख नहीं कर रहा आसपास इलाकों निवासियों से यह भी पता चला है कि इस कॉलोनी में हवाले का पैसा लगा होने की भी आशंका है अगर इस पर विजिलेंस की जांच करवाई जाए तो कहीं और घोटाले सामने आ सकते हैं।
नगर निगम में अपनी ऊँची पहुँच का रूतबा दिखाकर कांग्रेसी पार्षद की नाजायज़ कोलोनी को निगम अधिकारियों ने बंद तो नही करवाया बलिक कलोनी के बाहर तोड़ी दीवार को बंद करवा दिया है ओर अंदर कलोनी का काम पूरे ज़ोर शोर से चल रहा है। नगर निगम की सेटिंग से वेस्ट हलके के कांग्रेसी पार्षद ने अपने बेटे को आगे लगाकर एक कलोनी काट दी है जिसमें उसका बेटा ही कलोनी काट रहा है। वही पार्षद ने अपनी ही सरकार को लाखों का चूना लगाकर नाजायज़ कलोनी काट दी है। वही अगर कोई आम लोग अपना मकान भी बनाते है तो लोग सरकार के गुनहगार है पर कांग्रेसी पार्षद का धक्का सरकार को चूना लगा रहा है। जिसके साथ निगम के अधिकारी मिले हुए है।
बर्निंग नयूज ने कल नाजायज़ कलोनी की खबर प्रकाशित की तो निगम के अधिकारी कुछ कारवाई नही कर पाए बल्कि पार्षद पुत्र को सलाह दे आए है कि कलोनी के मुख्य द्वार पर दीवार खड़ी करके चोरी काम शुरू कर दो। ताकि लोग नाजायज़ कलोनी को देख ना पाए ।