BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए अब पंजाब सरकार ने बच्चों के स्कूल खोलने का फ़ैसला लिया है। पर ये स्कूल कई शरतों पर ही खुलेंगे जिसमें ख़ास तौर बढ़ी कक्षा के बच्चे ही स्कूल जा पाएँगे। वही पंजाब सरकार की तरफ़ साफ़ किया गया है बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल प्रबंधकों पर भी कारवाई होगी। 15 अक्तूबर से स्कूल खोलने की पूरी तैयारियाँ करने के लिए स्कूल प्रबंधक भी ज़ोर लगा रहे है।
9 वी से 12 कक्षा के बच्चे ही जाएँगे सकूल
सरकार ने साफ़ किया है कि स्कूल खोलने का फ़ैसला सिर्फ़ 9वी कक्षा 12 वी कक्षा के बच्चे ही जा पाएँगे। वही क्लास में 20 बच्चे ही बैठ पाएँगे। इसके साथ ही स्कूल में सेनेटाईजर होना अनिवार्य होगा। वही बच्चों को मात्र 3 घंटे तक ही पढ़ाया जाएगा। वही ये भी साफ़ किया गया है कि जिन बचचो को उनरे परिजन स्कूल नही भेजना चाहते उन पर स्कूल प्रबंधक दबाव नही बनाएँगे।