BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कोरोना महामारी के कारण पिछले क़रीब पाँच महीने से बंद पड़ी माँ वैष्णवों देवी की यात्रा को शुरू करने पर सहमति मिल गई है। श्रद्धालुओं की ज़िंदगी ओर बीमारी से दूर रखने के लिए सबसे पहले हिंदुओं के इस पावन दरबार माँ वैष्णवों देवी कटरा के शराईन बोर्ड मे फ़ैसला लिया था कि दरबार को बंद रखा जाएगा। जिसके बाद बाक़ी सभी धार्मिक स्थल बंद रखने का फ़ैसला लिया गया।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए प्रदेश में बंद किए गए सभी धार्मिक स्थल 16 अगस्त से खोलने का फैसला किया है। हालांकि, सरकारी आदेश में माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने का अलग से कोई जिक्र नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इसी दिन से श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के साथ यात्रा शुरू कर दी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया कि 16 अगस्त, 2020 से जम्मू और कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, अभी धार्मिक जुलूस और बड़े धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न हो। वहीं, यात्रा और धार्मिक स्थलों के लिए अलग से दिशा निर्देश (एसओपी) जारी किए जाएंगे।