BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर में मशहूर ट्रैवल एजेंट ने लोगों को करोड़ों की
चपत लगाकर अपना आफ़िस बंद कर दिया है। आफ़िस बंद करके ही लोग पैसे लेने के वहाँ पहुँच रहे हैं पर महिला एजेंट साथियों सहित फ़रार है। जिनके ख़िलाफ़ थानों में लगातार पर्चे दर्ज होने शुरू हो गए है। जालंधर के डिफ़ेंस कलोनी में स्थित हरमन इमिगरेशन कंपनी चलाने वाली महिला जो कि हाल ही में अपनी बहन के घर अर्बन इस्टेट में रहती है के पास रहती थी पर जैसे ही मनदीप कौर फ़रार हुई तो अब उसकी बहन जो ठगी में शामिल थी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। पंजाब के बठिंडा ओर मुंबई में इस ट्रैवल एजेंट महिला मनदीप कौर किककी निवासी अमृतसर, कनिका आनंद नरचल,सोहित नरचल, निवासी मुंबई के खिलाफ पर्चे दर्ज हो चुके है। जो पुलिस अब इनके साथ मनदीप किककी की बहन की तलाश में लग गई है। बताया जा रहा है कि क़रीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी कैनेडा भेजने के नाम पर की गई है।