अब अध्यापक स्कूलो में नही बल्कि नाकों पर देंगे ड्यूटी,सोमवार तक सारी डिटेल विभाग को भेजने के आदेश

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

नाकों पर खड़े पुलिस मुलाजिमों को कोरोना होने के  बाद सरकार ने अब अन्य सरकारी विभागों को  बिना किसी ज़्यादा ख़र्चे के नाकों पर तैनात करने के हुकुम दिए है। पंजाब सरकार ने इसके लिए अध्यापको से उनकी पूरी डिटेल सोमवार तक विभाग को जमा करवाने के लिए कहा है।  जो सरकारी अध्यापको को भी रात को माईनिंग रोकने के लिए पुलिस के साथ नाकों पर तैनात किया जाएगा। रात को 9 बजे से 1 बजे तक माईनिंग या ड्रग डिपारटमेंट के साथ साथ नाकों पर तैनात करने की तैयारी की जा रही है।

 मास्क ना पहनने वालो के लिए साधारण कपड़ों में खड़े होंगे सरकारी कर्मचारी

किस मोड़ पर किस गली के किनारे सादे कपड़ों में कोई आपका रास्ता रोक ले और आपके मास्क न पहने होने की सूरत में आपका चालान काट के हाथ में थमा दे।

जालंधर के नए डीसी घनश्याम थोरी ने आते ही जनता से संबंधित पहला आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने पुलिस के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी पावर दे दी है कि वह कोरोना आपदा के तहत जरूरी गाईडलाईनज़ का पालन न करने वालों का चालान काट सकें।

डीसी के आदेश के अनुसार अब जिले में सैक्टर मैजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, ईओ को यह अधिकार होंगे कि वह नियमों की पालना न करने वालों का चालान काट सकें।