RTO के नाम से गाड़ी का चालान कटने का बता हो रही ठगी!

 

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

अगर आपको भी गाड़ी में सीट बेल्ट ना पहनने का चालान कटने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाए। चालान भुगतने के लिए 500 रूपए जमा करवाने का एक मैसेज मोबाईल पर आ रहा है । जो जैसे ही आप से चालान का भुगतान करेंगे तो आपका बैंक खाता ख़ाली हो सकता है।

पंजाब में आज सुबह लोगों के मोबाईल पर एक मैसेज आ रहा है कि उनकी कार का चालान कट गया है जो वो चालान आन लाईन भुगतने के लिए एक साईट दी गई थी जिसमें लोगों को 500 रूपए जमा करवाने के लिए बोला गया। कईयों ने चालान के पैसे आन लाईन भर भी दिए होंगे। सरकारी साईट से मिलती जुलती साईट बनाकर पंजाब में लोगों से ठगी का दौर चल रहा है।