BURNING NEWS✍️Rajesh sharma
कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने के विरोध में सिविल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
नर्सो ने कहा कि कल कोरोना का पोस्टिव मरीज़ रवि छाबड़ा आया था जो सीनियर डाक्टरों ने कहा कि कोरोना का पेशेंट की रिपोर्ट नेगेटिव है पर रात को उसकी रिपोर्ट पोस्टिव आ गई। जिसके बाद पूरे अस्पताल में प्रदर्शन शुरू हो गया। जो कई नर्स ओर डाक्टर रवि छाबड़ा की चपेट में आए है वो भी बिना किसी प्रकोशन के। जिस कारण अब सारा सिविल-अस्पताल का स्टाफ़ डरा हुआ है।
अस्पताल में नर्सो ने एमएस आफिस के बाहर धरना दिया। कोरोना वायरस को लेकर पूरी सुविधाएं न मिलने के कारण आज बुधवार को नर्सिंग स्टाफ,फोरथक्लास कर्मचारी,कॉन्ट्रेक्ट बेस स्टाफ, व ट्रॉमा स्टाफ,टेक्निकल ने आज सरकार व सिविल एमएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि हम सारा दिन कोरोना पैशनेट के पास ही रहते है। जिसके बावजूद भी हमे कोई भी किट नही दी गई। वही फोरथक्लास स्टाफ ने कहा कि असर पेशेंटक पास जाकर भी हमे सारी सफाई करनी पड़ती है।MS द्वारा हमे कोई भी सुविधा नही दी गई।