BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
देश में आबादी 135 करोड़ की है ओर अभी कोरोना टेसट मात्र 1 लाख 7000 लोगो के हुए है। वही दुनिया में कोरोना से पीड़ित जो लोग सामने आ रहे है वो लोग वो है जो खुद कोरोना से ग्रस्त हो बाहर आ रहे है।
वही अगर सरकार की तरफ़ से लोगो के घरों में जाकर कोरोना टेसट की बात की जाए तो वो ना मात्र है। वही लाक डाउन के 21 दिन भी ख़त्म होने को है। अब ये तो साफ़ है कि लाक डाउन की तारीख़ को आगे बढ़ाना ही है। जो कि सरकार के आगे बहुत बढ़ी चुनौती है।
पाकिसतान में डाक्टरों को भेजा जा रहा जेल,ओर शमशान के लिए ज़मीनें ख़रीद रही सरकार
देश में मौतों का आँकड़ा बढ़ रहा है तो यूरोप देशों में मौत की आग़ोश में लोग लगातार जा रहे है। अमेरिका में टरंप की माने तो 15 लाख तक लोगो की मौत हो सकती है। वही इसी बीच पाकिस्तान एक एेसा देश जहाँ लाकडाउन तोड़ने वाले की नही बल्कि डाक्टरों की पिटाई हो रही है ओर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। वही पाकिस्तान सरकार मेल शमशान के लिए सैंकड़ों एकड़ ज़मीन ख़रीदनी शुरू कर दी है।