BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कोरोना वायरस के कारण जहाँ कई लोग बेरोज़गारी की मार के कारण भूखे रह रहे है वही उन भूखे परिवार को पेट पालने के लिए जालंधर का एक परिवार आगे आया है।
पिछले 5 दिन से रोज़ाना लगातार 50 ग़रीब परिवारों को ना केवल एक महीने का राशन देकर उनकी रसोई चला रहे है इसके इलावा लोगो की आर्थिक हालत ठीक करने के लिए अपनी जेब से रूपए तक दे रहे है।
जी हाँ ये जालंधर का परिवार बसती शेख़ के कोट मोहल्ला में रहता है। कोट मोहल्ला बसती शेख़ के रहने वाले विनोद कुमार दिलौरी ने बताया कि पिता Late राज बहादुर के लक्ष्य क़दम पर चलकर उनकी याद में रोज़ाना गरीब परिवारों को अपनी जेब से राशन का सामान ख़रीदकर जिसमें 10 किलो आटा,चीनी,सरसों का तेल,दालें, व अन्य रसोई का सामान क़रीब 1000 रूपए तक की पैकिंग तैयार करके बाँट रहे है जो रोज़ाना 50 परिवारों के घर का राशन देने का बीढा उठाया है।
समाज सेवा में दिलौरी परिवार हमेशा आगे:
देश में लाँक डाउन के कारण ही नही बल्कि इससे पहले भी विनोद दिलौरी समाज भलाई के कामों में हमेशा आगे रहे है। विनोद दिलौरी जालंधर के कई धार्मिक संगंठनो के साथ जुड़े है। हमेशा धर्म के कामों में आगे रहने वाले विनोद दिलौरी का बेटा ईशू दिलौरी भी पीछे नही है। वो भी पिता ओर दादा के लक्ष्य क़दम पर चल ग़रीबों व ज़रूरतमंदों के लिए कोई ना कोई कार्य करते रहते है।