भाखड़ा नहर में हाथ धोने गए छात्रों ने धोएं जान से हाथ 3 बहे,देखे तस्वीरें

एक को गौताखोरों ने बचाया 2 की तलाश जारी

जालंधर,फतेहगढ़ साहिब, (संदीप कुमार)- पंजाब के फतेहगड़ साहिब से बढ़ी ीखबर सामने आई है जहांं देश भगत कालेज के 3 छात्मेंर भाखड़ा नहर में बह गए। मौके पर मौजूद गौताखोरो ने एक छात्र को तो बचा लिया पर भाखड़ा नहर का बहाव ज्यादा होने के कारण 2 छात्र काफी आगे बह गए। जिन्हें गोताखोर बचा ना पाएं। देर रातत तक भाखड़ा में बहे छात्रों की तलाश जारी थी। फरीद हसन देहरादून ,हनी तयागी निवासी यू.पी, व प्रणव निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।  मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भाखड़ा में ढूबने वाले तीनों युवक छात्र थे जो शाम को टहलने के लिए निकले थे कि एक युवक भाखड़ा में सीढ़ियों पर हाथ धोने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया। जिसे बचाने के लिए उसके दो साथी भी भाखड़ा में कूद गए। जिसमें एक को तो गोताखौरो नें बचा लिया पर 2 को नही बचा पाएं। देर रात तक गौताखोर ढूबने वाले छात्रों को ढूंढने में लगे थे।