BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
रविवार को भारत बंद के दौरान नेशनल हाईवे जाम करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने की माँग की गई है। नेशनल हाईवे जाम करने पर जालंधर में रविवार को असपताल ले जाने से पहले रासते में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन करने वालो ने मरीज़ को असपताल ले जाने से गाड़ी रोकी ओर गालियाँ निकाली वही नेशनल हाईवे पर धरने के कारण महिला की मौत हो गई। उनहोने एस एस पी जालंधर नवजोत सिंह माहल को प्रदर्शनकारियों पर क़ानूनी कारवाई की माँग की है। मरीज़ गुरमीत कौर की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने नेशनल हाईवे बंद करने वालो पर मामला दर्ज करने की माँग की है। चरनजीत सिंह ने बताया कि उनकी दादी को असपताल जाने के रोका गया पर प्रदर्शन करने का ग़लत तरीका होने के कारण लाखों लोग ख़राब हो रहे है।