वर्ल्ड बैक से क़र्ज़ा लेकर पंजाब के सभी विधायकों को सरकार देगी लग्ज़री गाड़ियाँ

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

क़र्ज़े के बोझ में दबी पंजाब सरकार वर्ल्ड बैंक से क़र्ज़ा लेने की तैयारी में है वही वर्ल्ड बैंक से क़र्ज़ा लेकर पंजाब सरकार आम लोगो को ख़ुश नही करेगी ब्लिंक अपने विधायकों सांसदों को ही ख़ुश करेगी। सरकार क़र्ज़ा लेकर पंजाब के सभी सांसदों ओर विधायकों को लग्ज़री गाड़ियाँ देने वाला है जिसका विरोध होना भी निश्चित है। सरकारी आधारों को तनख़्वाह समय पर ना देने वाली व क़र्ज़ में ढूबने की बातें करने वाली पंजाब सरकार के लग्ज़री गाड़ियों वाले बयान से पंजाब कूल सियासत गरमा गई है।