मनिंदर कौर के पक्ष में उमड़ी वार्ड नंबर 79 में लोगों की भीड़,जीत का दिया आशीर्वाद

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

वार्ड 79 में मनिंदर कौर का इलाके में भरपूर सहयोग देखकर उनकी जीत पक्की लग रही है, जालंधर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड नंबर 79 से कांग्रेस प्रत्याशी मनिंदर कौर और उनके पति दिनेश हीर के मैदान में उतरते ही वार्ड के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें जिताने का वादा किया। मिल रहे अपार प्यार के चलते प्रत्याशी मनिंदर कौर का मनोबल भी काफी ऊंचा है। आज जालंधर के छोटा साईंपुर , काली माता मंदिर के पास लोगों ने मनिंदर कौर के डोर टू डोर कैंपेन में लोगों ने उत्साह दिखाया।