BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में दिन दिहाड़े युवक को गोली मारकर उससे नोटों से भरा बैग छीनकर लुटेरे फरार हो गए है, लुटेरों ने जालंधर की दाना मंडी के पास युवक को रोककर उसे गोली मारी ओर उससे बैग छीन लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस युवक को गोली लगी वो एक पैट्रोल पम्प की कैशियर बताया जा रहा है।