पैट्रोल पम्प पर 3 लुटेरों ने की लूट,CCTV आई सामने देखें कैसे रुकते ही निकाली पिस्तौल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में पैट्रोल पंप पर लूट करने वाले लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए थे दो तीन थे जिन्होंने आते ही पिस्तौल निकालकर पंप के करिंदो से पैसे छीन लिए। पैट्रोल पंप मालिक ने बताया कि लुटेरों ने पंप से 35 हज़ार

रूपए लूट लिए जो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दी गई है जिससे लुटेरों की पहचान हो सके।