BURNING NEWS पर देखें BURNING CAR

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

https://youtu.be/3kPV0goNRi0

टोल प्लाज़ा पर पर्ची कटवाने रूके मर्सडीज़ कार चालक की जान टोल प्लाज़ा के कारण बच गई। कार चालक ने जंडियाला टोल प्लाज़ा पर पर्ची लेने को जैसे ही कार रोकी तेल कार में आग लग गई। घटना दोपहर एक बजे की है जब मर्सिडीज कार नम्बर CH 01A Q 4232 को जसविंदर सिंह बाठ और उनके साथी रणवीर सिंह जो जालंधर से अमृतसर जा रहे थे जो टोल प्लाजा जंडियाला गुरु टोल कटाने के लिए लाइन में खड़े हुए तब उनकी गाड़ी को अचानक आग लग गई। वही मौके पर मौजूद सिक्योरिटी वीले ने देखा कि कार के इंजन से धुंआ निकल रहा है । जिनहोने दोनों कार सवारो को बाहर निकलने का इशारा किया और इनके निकलते ही गाड़ी को आग लग गई और तकरीबन 10 मिनट में सारी गाड़ी जलकर राख हो गई । सिक्योरिटी गार्ड के कारण इन दोनों की जान बच गई। टोल प्लाजा पर कोई भी आग बुझाने का यंत्र ना होने कारण और ना ही फायर ब्रिगेड गाड़ी होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी दुर्घटना स्थल पर पहुँची। मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह वालिया मौजूद थे उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा लाखों रुपया रोजाना टैक्स वसूल करते हैं पर फिर भी उनके पास आग बुझाने वाले यंत्र नही । वही डी एस पी जंडियाला गुरु पुलिस पार्टी समेत पहुंचे ।इस मौके पर टोल प्लाजा के मैनेजर एम के वालिया से पत्रकार ने बातचीत की तो उन्होंने कहा हमने फायर ब्रिगेड गाड़ी को फोन कर दिया था।