पी.जी में रूटीन चैकिंग हो तो कसेगा नशा तस्करों पर शिकंजा,शैरी ठाकुर

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

खरड की रहने वाली युवा नेत्री शैरी ठाकुर जो कि शिवसेना भारतीय राष्ट्रीय प्रमुख महिला है ने पुलिस प्रशासन पर नशे का ख़ात्मा करने के दावे करने पर सवाल उठाए है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावों से पहले हाथों में श्री गुटका साहिब पकड़कर शपथ ली थी कि पंजाब से 4 सप्ताह के भीतर नशे को खत्म कर दिया जाएगा। सत्ता में आने के बाद नशे पर कंट्रोल तो नहीं कर पाई सरकार, बल्कि नशे का कारोबार और फल-फूल रहा है। रोजाना पंजाब में 15 से 20 नौजवान नशे के कारण मर रहे है। लेकिन पंजाब सरकार सिर्फ दावों तक ही सीमित है।

वहीं पंजाब सरकार के सीनियर नेता भी अब नशे के खिलाफ बोल रहे हैं कि उन्होंने पंजाब से चिट्‌टे जैसे नशे का खात्मा कर दिया था अब कोई नया नशा पंजाब में आ गया है। यह बात शिव सेना भारतीय महिला बिंग की  राष्ट्रीय अध्यक्ष शैरी ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में नशा तस्करी पर नकेल कसने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। नशा माफिया के हौंसले बुलंद है। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपनी जिंदगी गवा रही है । लेकिन समूची कांग्रेस सरकार को किसी की भी चिंता नहीं है। हालात यही रहे तो प्रदेश का हर नागरिक एक जन आंदोलन छेड़कर सरकार की जड़ों को हिला देगा।

उन्होंने कहा कि खरड के शिव जोत इंकलेव में नशा बिकते हुए आम ही देखा जा सकता है । इस मूल कारण है कि खरड के शिव जोत ही नही बल्कि आस पास के इलाकों में पी जी में रहने वाले लडके लड़कियां ही है । फिर भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है । उन्होंने कहा कि शिव जोत इंकलेव में नशा का कारोबार पूरी तरह फल फूल रहा है । इस पर पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द लगाम लगाने की जरूर है । उन्होंने कहा कि अगर शिव जोत इंकलेव में बिक रहे नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा  कोई कदम जल्दी न उठाया गया तो उनके संगठन द्वारा नशे के खिलाफ जल्दी ही बढा कदम उठाया जाएगा ।