पंजाब की खेल कबड्डी पर हिमाचल की लडकी पड़ी भारी

BURNING NEWS✍️  जगत सिंह तोमर

शिलाई,(सिरमौर): पंजाब की खेल कबड्डी को हिमाचल की लडकी ने बढ़ा झटका दिया है। कबड्डी पंजाब की खेल मानी जाती है जिस पर जहाँ अभी तक पंजाब का ही क़ब्ज़ा था पर अब हिमाचलके  सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र की बेटी भारतीय कबड्डी टीम से मलेशिया में कबड्डी विश्व कप में भाग लेंगी। शिलाई उपमंडल की दराबिल पंचायत के गावँ दराबिल की सुषमा शर्मा का भारतीय कबड्डी टीम में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।कब्बडी विश्व कप के लिए विलासपुर छात्रावास की चार कबड्डी खिलाड़ियो का चयन हुआ है। जिनमे सुषमा शर्मा, डिम्पल,निधि शर्मा,निविधा मेहता का चयन हुआ है मलेशिया में 21 जुलाई से 28 जुलाई तक होने वाले कबड्डी विश्व कप में खेल का प्रदर्शन करेगी सुषमा शर्मा ने इससे पहले खेलो इंडिया में हिमाचल कबड्डी का नेतृत्व कर हिमाचल के लिए गोल्ड मेडल जीता था। जिसमे सुषमा का विशेष योगदान दिया था सुषमा शर्मा ने बताया कि भारतीय कबड्डी टीम में चयन होने से वह खुश है।

error: No Selection, Please!!!