BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में नक़ली पत्रकारों की प्रताड़ना से परेशान होकर व्यक्ति की मौत हो गई है कुछ पत्रकार एक ढाबा मालिक को बदनाम करने के लिए वहाँ पहुँचे थे जिन्होंने अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके वहाँ बिना जाँच किए फ़ेसबुक पर लाइव चलाना शुरू कर दिया जो ढाबा मालिक को पता चला तो उन्होंने पत्रकारों से काफ़ी मिन्नत की कि उनको बदनाम न किया जाए पर पत्रकारों ने उनकी एक न सुनी और अपना लाइव फ़ेसबुक पर चलाते रहे। ढाबा मालिक को भरपूर बदनाम किया हालाँकि ये भी बताया जा रहा है कि जिस समय से लाईव किया गया उस समय ढाबा बंद हो चुका था और बंद ढाबे होने के बाद उक्त पत्रकार एक युवक को बाहर खड़ा करके उसका लाइव चला रहे थे तथा ढाबा मालिक की जमकर बदनामी कर रहे थे जिससे बदनामी से डरकर अचानक ही ढाबा मालिक की मौत हो गई अब मालिक की मौत के बाद परिवार नहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया है पर बाद में उन्हें पता चला कि मृतक को कुछ पत्रकार परेशान कर रहे थे जिनके ख़िलाफ़ शिकायत होने की तैयारी शुरू हो गई है बताया जा रहा है कि उक्त ढाबा मालिक जालंधर के नेहरू गार्डन स्कूल के सामने मनी वैष्णो ढाबा चलाता था परिवार अब उन पत्रकारों की पहचान कर रहा है जो बीती रात ढाबे के बाहर खड़े होकर ढाबे को बदनाम करके पैसे ऐंठना चाहते थे हालाँकि ये भी पता चला है कि उक्त पत्रकार जालंधर वेस्ट एरिया के थे जिनकी पहचान करने के बाद शिकायत देने की तैयारी है।