एयरपोर्ट पर हुआ बम ब्लास्ट,अब तक 2 लोगों की मौत

BURNING NEWS✍️

Bomb Blast InterNational Airport Two People Died

एयरपोर्ट पर धमाका होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद एयरपोर्ट पूरी तरह सील कर दिया गया। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची में रविवार देर रात बड़े हमले की कोशिश की गई। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह चीनी नागरिकों पर हमला था। धमाका इतना भीषण था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनी गई है।

इस धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन वीडियो में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि एयरपोर्ट की इमारतों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना से जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइनों की उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

इससे पहले उनके ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि यह धमाका एक तेल टैंकर में विस्फोट की वजह से हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। उनका टारगेट चीनी नागरिक ही थे।

चीनी दूतावास ने जारी किया बयान

इस हमले पर चीनी दूतावास की तरफ से बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘6 अक्टूबर को रात करीब 11:00 बजे, कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास चाइनीज फंडेड पोर्ट कासिम पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें दो चीनी कर्मियों की मौत हो गई, एक चीनी कर्मी घायल हो गया और पाकिस्तानी पक्ष में कई लोग हताहत हुए