जालंधर में पुलिस मुलाजिम की गाड़ी से निकले छीने हुए आम ओर केले

BURNING NEWS Rajesh Sharma

केले की रेहड़ी लगाने वाले प्रवासियों की दकोहा चौकी इंचार्ज सेवा सिंह ने सेवा कर दी। सेवा सिह ने वर्दी का इतना खौफ दिखाया कि उसने रेहड़ी लगाने वाले प्रवासियों की जमकर धुनाई की वह उनकी रेहड़ी से आम ओर तकड़ी गाड़ी में रख रेहडी वाले को गाड़ी में जबरन बिठा लिया। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने जब इस बात का विरोध किया तो चौकी इंचार्ज सेवा सिंह वर्दी का रौब दिखाते हुए गालियां निकालने लगा। घटना की सूचना पर पार्षद पति विजय दकोहा मौके पर पहुंचे ओर पुलिस की गाड़ी से आम ओर तकड़ी बाहर निकाली जिसके बाद सेवा सिंह मौके से अपनी कार में फरार हो गए। सेेवा सिंह पर रेहडी वालों ने आरोप लगाया कि वो रोजाना आकर 300 रूपए जबरन वसूली करते है जो ना देने पर उन्हें रात को चौकी में ले जाकर बुरी तरह पीटा जाता है। मामले की शिकायत पुलिस कमिशनर को कर दी गई है जो डी.सी.पी गुरमीत सिंह जांच कर रहे है। वही  दकोहा चौकी इंचार्ज सेवा सिंह आरोपों को झूठा बता रहा है जबिक वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि किस कदर सेवा सिंह वर्दी का रोब जाड़ रहे है।