BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार लोगो की मदद करके सैंकड़ों जानो के बचाने में योगदान देने वाले जालंधर के डी सी वरिन्दर शर्मा की कैप्टन ने बल्ले बल्ले करवाई है। पंजाब के सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने डी सी वरिन्दर शर्मा को उनके कार्य देखते हुए सराहा है। उन्होंने कहा कि डी सी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूरी लग्न से काम करके दरिया में आई दरार को 500 मीटर से ज़्यादा बाँध को बना दिया गया है। कैप्टन कहाकि जालंधर में बाढ़ ग्रस्त लोगो की तुरन्त प्रभाव से मदद के लिए लोगो को हर संभंव सहायता दी जाएगी। इस संबंध में डी सी वरिन्दर शर्मा मेन बताया कि खाने पीने के सामान के इलावा बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों में डाक्टरों की टीम अपना काम कर रही है व बीमारियों से निपटने के लिए दवाईयो का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने कैप्टन अमरेन्द्र का धन्यवाद भी किया।