BURNING NEWS✍️
एक तरफ़ जहां कई राज्यों में अभी मानसून की दस्तक नहीं हुई है वही हिमाचल प्रदेश के मनाली (Cloud Burst in Manali) में आधी रात बादल फटने से अंजनी महादेव नदी और नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से रुआड,पलचान, व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए। IMD की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, MP, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड, गोवा और जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभवना है। मनाली में भयंकर बारिश और बादल फटने से पुल और पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए। पलचान व सोलंग के समीप स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली लेह मार्ग (NH) भी बन्द हो गया है। मनाली प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।