वर्ल्ड कप मैचों पर सट्टा लगाने में पार्षद निकला मास्टर माइंड

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पठानकोट में वर्ल्ड कप में सट्‌टा लगाने का मास्टरमाइंड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में नगर कौंसिल की प्रधान अनुराधा बाली के पति सुजानपुर से पार्षद महेंद्रपाल बाली उर्फ सूरी को नामजद किया है। सूरी पहले कांग्रेस में थे लेकिन हाल ही में वह आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए थे। सूरी के अलाव पुलिस ने उनके 2 और साथियों को भी केस में शामिल किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पठानकोट के सनी महाजन उर्फ ​​सनी, वरिंदर जोशी उर्फ ​​बिंट्टा, कामेश्वर उर्फ ​​रिंटू, साहिल महाजन, अनूप शर्मा उर्फ ​​अब्बू और बलविंदर सिंह, जालंधर के राहुल गोसाईं और काठमांडू, नेपाल के गोविंद गिरी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले शाहपुर कंडी पुलिस ने सट्‌टे का रैकेट पकड़ा था। जो मौजूदा वर्ल्ड कप में सट्टेबाजी करवा रहे थे। उस समय 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सट्‌टे के लिए उन्होंने जो सिस्टम लगाया था, वह भी पुलिस को मिला। इसके अलावा पुलिस ने वहां से थार समेत कुल 12 गाड़ियां जब्त की थी। पकड़े गए बुकीज में जालंधर के बुकीज के साथ कनेक्शन सामने पर पुलिस की नज़रें अब जालंधर के बढ़े बुकीज पर है जिनका कनेक्शन पंजाब हिमाचल जम्मू के बढ़े बुकीज के साथ है। 

शाहपुरकंडी थाना प्रभारी शोहरत मान ने बताया कि अब मामले में 11 लोगों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अलावा IPC की धारा 419, 467, 468, 471 जोड़कर मामला दर्ज किया है।