ब्राह्मण सभा पंजाब जालंधर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में आई है। ब्राह्मण सभा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शेखर शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी सारे समाज के हितैषी हैं तथा उन्होने मुख्यमंत्री रहते हुए ब्राह्मण समाज का दामन थामा और ब्राह्मण समाज को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ब्राह्मण समाज की लंबे समय से चली आ रही ब्राह्मण समाज की मांग को पूरा किया ओर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड में ब्राह्मण समाज के सदस्यों की नियुक्ति की बल्कि ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का चेयरमैन भी नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि जब ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि ने भगवान परशूराम धाम खाटी ओर गांव रक्सन जिला नवांशहर के विकास के लिए वित्तीय सहायता करने की पेशकश की तो पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने चल रही विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री स चरणजीत सिंह चन्नी से अनुरोध किया तथा मोके पर ही चन्नी ने खाटी धाम के लिए 10 करोड़ रुपये और गांव रक्सन के लिए 75 लाख रुपये जारी किए।जिससे इन दोनो स्थानों के विकास के कार्य शुरू हुए। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवान परशुराम जी के जन्मदिन पर सरकारी राजपत्रित छुट्टी की और ब्राह्मण समुदाय की मांगों को स्वीकार किया। इससे ब्राह्मणों में भारी गुस्सा है।उन्होने कहा कि एक ब्राहम्ण कल्याण बोर्ड ही ऐसा बोर्ड है जो कि एक ही छत के नीचे ब्राह्मण समाज की सभी समस्याओं जैसे गरीब ब्राह्मण परिवार को आर्थिक सहायता देना, शिक्षा में होशियार बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देना और उनकी नौकरियों के लिए सहायता प्रदान करना इस बोर्ड द्वारा किया जाता है। उन्होंने ब्राह्मण समाज से अपील की कि अब समय आ गया है कि समाज अपना अस्तित्व दिखाए और ब्राह्मण समाज का हाथ थामने वाले चरणजीत सिंह चन्नी का हाथ पकड़कर ऐसे व्यक्ति को जिता कर लोकसभा भेजा जाए ताकि सभी समुदायों के साथ साथ ब्राह्मण समाज का भी भला हो सके। इस मौके पर ब्राह्मण सभा पंजाब के महासचिव लखपत राय, प्रभाकर, राकेश शर्मा, मनमोहन डोगरा, परमजीत गोर, जालंधर प्रभारी प्रोफेसर सोम नाथ शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, अश्वनी कालिया, दिनेश शर्मा, अनुप कल्लन, मास्टर सतपाल शर्मा, दीपक डोगरा आदि मौजूद रहे।
Related Posts
बाबा अंबेडकर जी के प्री निर्वाण दिवस पर एससी मोर्चा निकलेगा यात्रा : रॉबिन सांपला
BURNING NEWS RAJESH SHARMA जालंधर 6 दिसंबर संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्री निर्वाण दिवस को…
DGP ने जिस इंस्पेक्टर को किया था लाईन हाज़िर वो खुद खाना बनाकर खिलाकर लोगो को
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma कर्फ़्यू के दौरान लोगो को घरों से बाहर निकलने पर डंडे के ज़ोर दिखाने वाले जिस इंस्पेक्टर…
जालंधर के इस इलाक़े में चली 4 गोलियाँ-पुराने अपराधी पर आरोप
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA जालंधर में देर रात गोलिया चलने की सूचना मिली है, बताया जा रहा है कि सईपुर इलाक़े…