DGP ने जिस इंस्पेक्टर को किया था लाईन हाज़िर वो खुद खाना बनाकर खिलाकर लोगो को

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कर्फ़्यू के दौरान लोगो को घरों से बाहर निकलने पर डंडे के ज़ोर दिखाने वाले जिस इंस्पेक्टर को डी जी पी पंजाब ने लोगो को पीटने पर लाईन हाज़िर किया था वही इंस्पेक्टर अब रोज़ाना अपने घर में सैंकड़ों लोगो के लिए खाना बनाकर लोगो को खिला रहा है। जिस काम के लिए उनका परिवार भी उनका साथ दे रहा है। पंजाब के करतारपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने कर्फ़्यू के दौरान लोगो को घरों में रहने के लिए डंडे का इस्तेमाल किया पर डी जी पी पंजाब ने उन्हें इसी बात से नाराज़ होकर लाईन हाज़िर कर दिया। जिसके बाद इंस्पेक्टर पुष्प बाली अपने घर मोती नगर मक़सूदा में रोज़ाना क़रीब 200 लोगो के लिए खाना तैयार करके खिला रहे है।

पुषप बाली से बात की गई तो उनहोने बताया कि पुलिस की वर्दी में भी लोगो की सेवा करनी था कि वो अपने घरों में रहे ओर अपनी जान के दुश्मन ना बने ओर अब भी वो लोगो को खाना खिलाकर लोगो की सेवा कर रहे है। रोज़ाना लोगो को जो खाना खिलाते है वो अपने पास से ही खिलाते है।