सी.पी भुल्लर की बढ़ी कारवाई,ए.एस.आई को किया नौकरी से बर्खास्त

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma.

पंजाब में नशा खत्म करने की मुहिम के तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों पर जहां नशा तस्करों से संबंध रखने वाले पुलिस मुलाजिमों पर गाज गिर रही है। वही आज जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करों से संबंध रखने वाले एएसआई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर बताया कि एएसआई सर्वजीत सिंह जोकि नारकोटिक्स सेल जालंधर में बना था ।जिसको कुछ समय पहले बिजनेस बाद में भी गिरफ्तार किया था। यह नशा तस्करों से संबंध पाए जाने एवरेस्ट भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उसे आज नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया भुल्लर ने बताया कि जो भी पुलिस अधिकारी नशा तस्करों से संबंध में पाया गया। उसको तुरंत प्रभाव से नौकरी से हाथ धोने पड़ेंगे। यहां तो मुलायम नशा तस्करों से सम्मान छोड़ उन्हें सलाखों के पीछे फेंक दें नहीं तो खुद अपनी नौकरी छोड़ दें। वहीं बीते दिन पटियाला एसएसपी ने जरा पुलिस मुलाजिमों को नशा तस्करों से संबंधों के मामले में नौकरी से बर्खास्त किया।